भोपाल. -इटली की मास्कियो-गास्पारदो, जापान की कुबोटा और न्यू हॉलैंड फिएट (इंडिया) प्रा.लि. कंपनी मप्र में कृषि उत्पादन को बढ़ाने और उन्नत कृषि के लिए मशीनी सहयोग देंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कृषि अभियांत्रिकी संचालक राजीव चौधरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा लाल परेड ग्राउंड में शुरु हुए तीन दिवसीय कृषि हलधर एक्सपो-2014 में की। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि के क्षेत्र में मप्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में भले ही कृषि पर ध्यान नहीं दिया गया हो, लेकिन मप्र में कृषि विकास दर और कृषि कर्मण अवॉर्ड बताते हैं कि केंद्र से मिली राशि का यहां अच्छा उपयोग हुआ है। उन्होंने आने वाले तीन साल में 15 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड (मृदा स्वास्थ्य कार्ड) बनाने की घोषणा की।