इमालवा – भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश ने कैंसर के रोगियों के लिएसंवेदनशील सोच का परिचय देते हुए संभाग स्तर पर चिकित्सा शिविर लगाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए है | उन्होंने इस आशय की एक घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के आम और गरीब आदमी को इलाज का अभाव नहीं हो, इसके लिये उनकी सरकार कई योजनाएं चला रही है।इसी कड़ी में अब प्रदेश में कैंसर के रोगियों के उपचार के लिये संभाग स्तर पर चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे, इसके पहले गाँव-गाँव जाकर मरीजों का परीक्षण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज गरीब मरीजों को उपलब्ध हो, इसके लिये राज्य बीमारी सहायता निधि और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मदद की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य मेले लगाये जा रहे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। निजी क्षेत्र इसमें आगे आकर सहयोग करें। सभी गंभीर बीमारियों का इलाज प्रदेश में उपलब्ध हो तथा मरीजों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़े। स्वस्थ शरीर सब धर्मों के पालन का माध्यम है। हमारे यहाँ कहा गया है पहला सुख निरोगी काया। उन्होंने कहा कि ऐसा संस्थान बनाये जिससे यहाँ से रोगी स्वस्थ होकर जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवोदय कैंसर अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर उपरोक्त बातें कही ।