मध्यप्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग द्वारा अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज यहाँ सौंपा गया। इस अवसर पर पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव, आयोग के अध्यक्ष श्री बी.जी. धर्माधिकारी, सदस्य श्री बद्रीलाल पाटीदार और श्री गोपाल कृष्ण गोदानी उपस्थित थे।
इस मौके पर आयोग द्वारा प्रतिवेदन के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के हित में राज्य शासन द्वारा प्रसारित आदेशों के संकलन की पुस्तिका भी मुख्यमंत्री चौहान को सौंपी गयी। श्री चौहान ने आयोग के काम की सराहना की। इस दौरान बताया गया कि आयोग द्वारा पूर्व में की गयी 390 अनुशंसाओं पर विभिन्न विभाग द्वारा आदेश और निर्देश भी प्रसारित किये जा चुके हैं।