मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सर्वधर्म समभाव की परंपरा को निभाते हुए आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास प्रांगण में रोजा इफ़्तार का आयोजन किया। बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज़ पढ़ी और रोज़ा खोला। सभी ने प्रदेश के अमनो-अमान, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह और कलेक्टर भोपाल उपस्थित थे।