मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सामूदायिक अध्ययन भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नानाजी देशमुख की ग्रामोदय की परिकल्पना के अनुरूप यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियो में अनुभव लगनशीलता एकाग्रता और कर्मठता के साथ नेतृत्व की क्षमता तथा अच्छी भावना का विकास कर रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नेतृत्व विकास बी.एस.डब्ल्यू. पाठ्यक्रम की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी नये मध्यप्रदेश के निर्माण के कर्णधार बनेगें। इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, सांसद गणेश सिंह, विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी, दीनदयाल शोध संस्थान के अभय महाजन, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेशचन्द्र गौतम, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के डॉ. बी.के.जैन भी उपस्थित थे।