मुख्यमंत्री श्री चौहान को दीप पर्व की बधाइयाँ

0

दीप पर्व पर बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को जन-प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, नागरिकों, विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक- पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी आगंतुकों को दीपोत्सव की बधाई दी और सभी का मुँह मीठा करवाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को मुख्यमंत्री निवास में बधाई देने वालों में लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, नगर निगम सभापति डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राकेश साहनी, श्री शिव चौबे, पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैय्या, श्री ध्रुव नारायण सिंह, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री आर.के.शुक्ला, ए.डी.जी. श्री संजय चौधरी, ए.डी.जी. श्री संजय राणा, ए.डी.जी. श्री सुधीर सक्सेना, एस.डी.जी. श्री सरबजीत सिंह, ए.डी.जी. श्री विजय यादव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री इकबाल सिंह बैंस और श्री एस.के.मिश्रा, भोपाल संभाग आयुक्त श्री एस.बी.सिंह, आई.जी. श्री योगेश चौधरी, एस.एस.पी.डॉ. रमन सिंह सिकरवार सहित मुख्यमंत्री सचिवालय और निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री को दीप पर्व की शुभकामनाएँ देने वालों में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और नागरिक भी शामिल रहे।