मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 जुलाई को भोपाल के सुशासन भवन के परिसर में मंत्रि-परिषद सहित पौध-रोपण कर प्रदेश में हरियाली महोत्सव-2016 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री व्हीआईपी गेस्ट-हाउस के पास स्थित टी.बी. हॉस्पिटल परिसर में भी पौध-रोपण करेंगे।

पिछले वर्षों में प्रदेश में हरियाली महोत्सव के दौरान किये गये पौध-रोपण ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी है, बल्कि स्वयं के ही रिकार्ड को तोड़ा है। हरियाली महोत्सव 15 अगस्त, 2016 तक चलेगा।

By parshv