मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसाओं को स्वीकार करने के लिये केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इन अनुशंसाओं के लागू होने से केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा 32 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इससे राज्यों को अधिक स्वायत्तता मिलेगी तथा वे अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने का निर्णय ले सकेंगे। इसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 7.12 प्रतिशत से बढ़कर 7.54 प्रतिशत किया गया है। इससे विकास कार्यों के लिये ज्यादा राशि मिलेगी। उन्होंने राज्यों की भावनाओं का सम्मान करने के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। इससे नगरीय और ग्रामीण निकायों को मिलने वाली राशि में भी वृद्धि होगी।