मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नीमच के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के निवास जाकर, उनकी माताश्री स्व. श्रीमती कमलाकुवंर परिहार के निधन पर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व.श्रीमती परिहार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री कैलाश चावला, श्री ओमप्रकाश सकलेचा श्री जितेन्द्र गेहलोत और भाजपा संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत उपस्थित थे।