मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के बदरवास में आज पैदल भ्रमण किया। सकरी गलियों में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर अभिभूत हुए शहरवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने वार्ड क्रमाक-08 एवं 09 के नागरिकों की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना बनाकर सड़क, पेयजल, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने वार्ड क्रमांक-07 में सामुदायिक भवन तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की।
इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधायक सर्वश्री नरेन्द्र बिरथरे, देवेन्द्र जैन, ओमप्रकाश खटीक सहित अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वार्ड क्रमांक-07, 08, 09 व मुख्य बाजार में भी पैदल भ्रमण किया। अनुसूचित जाति बस्ती में उन्होंने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने अम्बेडकर पार्क को विकसित करने की भी घोषणा की।