मुख्यमंत्री श्री चौहान से लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की चाय पर चर्चा

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मंत्रालय में चाय पर चर्चा की। मंत्री श्री भार्गव ने विभाग में जारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा मितव्ययता सुनिश्चित करने के लिये अपनाएँ जा सकने वाले उपायों पर चर्चा की। मंत्री श्री भार्गव ने ड्राइंग-डिजाइन तथा प्राक्लन के लिये पृथक एजेंसी निर्धारित करने का सुझाव रखा।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इससे परस्पर जवाबदेही और प्रमाणिकता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मंत्री श्री भार्गव ने चर्चा को सकारात्मक, सार्थक और परिणाम मूलक बताया।