मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ मंत्रालय में सिंगापुर के काउन्सल जनरल श्री अजीत सिंह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगापुर और मध्यप्रदेश के बीच आपसी सहयोग की व्यापक संभावनाएँ हैं। इस दौरान काउंसल जनरल श्री सिंह ने बताया कि सिंगापुर मध्यप्रदेश में नगरीय विकास, कौशल उन्नयन और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में सहयोग का इच्छुक है। मुलाकात के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश और सिंगापुर के बीच आपसी सहयोग के लिये गंभीरतापूर्वक कार्य किया जायेगा। उन्होंने इसकी विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिये। सिंगापुर के काउंसल जनरल श्री सिंह ने कहा कि सिंगापुर के उद्यमी मध्यप्रदेश में कोल्ड स्टोरेज की चेन स्थापित करना चाहते हैं। साथ ही यहाँ ईज ऑफ डूइंग के क्षेत्र तथा कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएँ हैं। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।