मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमेन श्री मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने मुलाकात की। श्री बिट्टा ने हाल ही मे भोपाल में पुलिस द्वारा सिमी आतंकियो के विरूद्ध की गयी कार्रवाई की प्रशंसा की।
श्री बिट्टा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिये सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया गया है।