मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने मंत्रालय में विभिन्न नागरिक से भेंट कर उनके आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजे। मुख्य सचिव ने देवास जिले के निवासी श्री दुलीचंद ने क्षिप्रा रोड पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी देते हुए कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के आग्रह पर कलेक्टर, देवास को निर्देश दिए। ग्वालियर निवासी श्री जीतू मौर्य द्वारा पिता की हत्या के बाद आश्रित को अत्याचार निवारण नियम के अंतर्गत रोजगार दिलवाने के आवेदन पर प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। भोपाल निवासी श्रीमती स्वाति सिंह की पति द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक को कार्यवाही के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव को आज पन्ना जिले के श्री सीताराम उपाध्याय ने अतिक्रमण हटवाने और पड़ोसी द्वारा पुत्र के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी। इस मामले में अपर मुख्य सचिव , गृह और पन्ना कलेक्टर को कार्यवाही के लिये कहा गया। मुख्य सचिव ने भोपाल निवासी श्रीमती साधना तोमर के सिरोंज में बेटे की हत्या के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के आवेदन पर भी अपर मुख्य सचिव गृह को कार्यवाही करने को कहा।
मुख्य सचिव ने आज रायसेन जिले के मंडीदीप की निवासी डॉ. मंजुलता पाठक के एक वर्ष के वेतन का भुगतान दिलवाने के आवेदन को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भेजा। हरदा के उद्योग विभाग में अन्वेषक के पद पर कार्यरत श्री देवी चरण रायकवार ने बताया कि उन्हें सेवा से पृथक किए जाने और न्यायालय के आदेश के पश्चात निर्वाह भत्ता नहीं दिया गया है। इस प्रकरण में उद्योग विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए । भोपाल जिले के श्री एन.के. वर्मा के पुत्र की अस्वस्थता पर लिये गये अवकाश की अवधि का वेतन और अन्य स्वत्वों के भुगतान संबंधी आवेदन को वन विभाग को भिजवाया गया।
नक्शा विहीन ग्राम का नक्शा बनवाने का अनुरोध
श्री हीरामणि मिश्र ने जानकारी दी कि रीवा जिले की मनगवां तहसील का ग्राम खरहना नक्शा विहीन है। ग्राम का नक्शा न होने से राजस्व कार्यों के निराकरण में दिक्कतें आ रही हैं। मुख्य सचिव ने ग्राम के नक़्शे के निर्माण के लिए आयुक्त भू-अभिलेख को निर्देश दिए।