नर्मदा सेवा यात्रा नरसिंहपुर जिले में प्रवेश के दूसरे दिन आज विकासखंड चांवरपाठा के ग्राम डोभी पहुँची। डोभी में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर महिलाओं, पुरूष और बच्चों ने यात्रा पर पुष्प-वर्षा की। महिलाओं ने सिर पर मंगल-कलश रखकर स्वागत किया।
डोभी में हुए जन-संवाद में नया आयाम बेटियों का सम्मान जोड़ा गया। कार्यक्रम में गाँव की नवजात से लेकर 2 माह तक की बेटियों का सम्मान और उनका नामकरण किया गया। बैजंती/ राकेश कहार की बेटी का नाम प्रतिकल्पा रखा गया तथा उसे कपड़े और उपहार दिये गये। अतिथियों ने अभिभावकों से कहा कि इसे खूब पढ़ायें। इस तरह अब यात्रा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी लोगों को दे रही है।
जन-संवाद में अतिथियों ने नर्मदा के दोनों तट पर फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर उन्हें सुरक्षा देने, नर्मदा जल को गंदा नहीं करने, तटों को साफ- स्वच्छ बनाये रखने तथा समाज को नशा-मुक्त बनाने का लोगों से आव्हान किया। कला पथक दल द्वारा गीत- संगीत के माध्यम से माँ नर्मदा का सामाजिक, आर्थिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और धार्मिक महत्व बताया गया।
डोभी में ध्वज, कलश और कन्या-पूजन किया गया। इस अवसर पर संत बालकदास महाराज, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री व्ही.जी. धर्माधिकारी एवं उपाध्यक्ष श्री विभीषण सिंह, विधायक द्वय श्री संजय शर्मा और श्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद
जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज 9 अप्रैल को नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम नीमखेड़ा- हीरापुर में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होंगे।