भोपाल। मध्यप्रदेश के युवा उद्यमियों के पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा उद्यमियों को दस लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक ऋण उपलब्ध कराएगी। वे लघु उद्योगों का नेटवर्क फैलाकर मैकिंग एमपी अभियान में अपना योगदान दें।

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पहले युवा उद्यमी सम्मलेन में स्नेपडील के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुनाल बहल विशेष तौर पर मौजूद थे और उन्होंने भी युवा उद्यमियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने नौजवान उद्योगपतियों को कहा कि धीरूभाई अंबानी भी केवल पांच सौ रुपए लेकर घर आए थे और उन्होंने रिलायंस का साम्राज्य फैलाया। प्रदेश के युवा भी अपने आपको अकेला नहीं समझें। सरकार आपके साथ है।

सम्‍मेलन में की गई घोषणा के अनुसार पांच हजार वर्गफुट तक के प्‍लाट पर 90प्रतिशत छूट दी जाएगी जबकि उद्योग क्षेत्र में 15 नए क्‍लस्‍टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गांवों में कुटीर उद्योग लगेंगे वहीं चीन, जापान, कोरिया की तर्ज पर राज्‍य का विकास किया जाएगा। आैद्योगिक क्षेत्रों में 20 प्रतिशत जमीन लघु उद्योगों के लिए आरक्षित की जाएगी

 

By parshv