गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी को राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया।
स्वागत समारोह में गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी और पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग, विधायक, मुख्य सचिव श्री अंटोनी जेसी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सेना और पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।