इमालवा – मध्यप्रदेश | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरबजीत सिंह की मृत्यु दुःखद घटना है इसकी तकलीफ भारत के सभी लोगों के मन में है कि हम उन्हें बचा नहीं पाये। इस प्रकरण में केन्द्र सरकार से प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा थी पर केन्द्र ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इस घटना से देश में आक्रोश है।
चीन के साथ सीमा वाले मामले में भी केन्द्र का ढुलमुल रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। देश को स्वाभिमान के साथ खड़े रहने की जरूरत है। केन्द्र सरकार इसमें दृढ़ता का परिचय दे, पूरा देश उनके साथ खड़ा रहेगा। सरबजीत सिंह के मामले में भी पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दवाब बनाने का प्रयास नहीं किया गया। केन्द्र सरकार समय रहते प्रभावी कदम उठाती तो यह नौबत नहीं आती। केन्द्र को चीन के साथ सीमा विवाद वाले मामले में सभी राजनैतिक दलों की बैठक बुलाना चाहिये। यह मुद्दा राजनीति से ऊपर है जिसमें मतैक्य बनाकर देश आगे बढ़े। हम सबका सम्मान करते हैं पर राष्ट्र के रूप दृढ़ता दिखाने का अवसर है।