राहुल गांधी 24 अप्रैल से मध्यप्रदेश के दो दिनों के दौरे पर

0

इमालवा – इंदौर | अ.भा. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 24 और 25 अप्रैल को दो दिनी दौरे पर मध्‍यप्रदेश पहुंच रहे हैं। वे 24 अप्रैल को मोहन खेड़ा (जिला धार) में कांग्रेस पदाधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की दो बैठकों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी का दूसरा कार्यक्रम भोपाल में 25 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वे कांग्रेस पदाधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों की तीन अलग – अलग बैठक लेंगे।

इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। उन्‍होंने बताया है कि इन पांच बैठकों में प्रदेश के करीब 6500 पार्टी पदाधिकारी तथा निर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। दोनों दिन के विस्तृत कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। भूरिया ने बताया कि मोहन खेड़ा में 24 अप्रैल को आयोजित प्रथम बैठक में 14 संसदीय क्षेत्रों-मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा तथा बैतूल संसदीय क्षेत्रों के वर्तमान सांसद, विधायक, विधान सभा चुनाव-2008 और लोकसभा चुनाव-2009 के कांग्रेस प्रत्याशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तथा जिला मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष शामिल होंगे। दूसरी बैठक में राहुल गांधी पंचायतीराज एवं नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस बैठक में जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद सम्मिलित होंगे। मोहन खेड़ा की दोनों बैठकों में लगभग 2800 कांग्रेस प्रतिनिधि भाग लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों को 25 अप्रैल के भोपाल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि भोपाल की प्रथम बैठक में सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, विदिशा तथा भोपाल संसदीय क्षेत्रों के वर्तमान सांसद, विधायक, विधान सभा चुनाव-2008 और लोकसभा चुनाव-2009 के कांगे्रस प्रत्याशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तथा जिला मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष सम्मिलित होंगे। दूसरी बैठक में राहुल गांधी पंचायतीराज एवं नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस बैठक में जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष, सदस्य तथा नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद सम्मिलित होंगे। तीसरी बैठक में राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। भोपाल की इन तीनों बैठकों में करीब 3700 कांग्रेस प्रतिनिधि भाग लेंगे।