कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे बुधवार को कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की में मंच से नीचे गिर गए। करीब पांच फुट ऊंचे मंच से गिरने पर नेता प्रतिपक्ष को चोट तो नहीं आई, लेकिन वे जमकर झल्लाए और कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई।
दरअसल, मोतीनगर तिराहा के पास आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और सत्यदेव कटारे का कार्यकर्ता सम्मान कर रहे थे। श्री कटारे मंच पर सी़ढयों के पास आगे की ओर ख़़डे थे। इस दौरान एक कार्यकर्ता अरूण यादव के साथ अपनी फोटो खिंचवाने ब़़डी तेजी से ऊपर च़़ढा। उसका धक्का लगने से नेता प्रतिपक्ष मंच से नीचे गिर गए। इसके बाद श्री कटारे पुन: मंच पर नहीं च़़ढे।
उन्होंने आवेश में आकर कुछ कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और फोटो खिंचवाने की हो़ड में लगे एक-दो कार्यकर्ताओं का हाथ पक़़डकर उन्हें मंच से नीचे उतार दिया।