शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन नहीं करने पर सीहोर में 91 स्कूलों की मान्यता निरस्त

0

इमालवा – शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन करने में कोताही बरत रहे सीहोर जिले के 91 स्कूलों की मान्यता शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दी है | शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन करने के लिए इन स्कूलों को बार-बार चेतावनी दी गई थी इसके बाद भी इन स्कूलों के संचालक मामले की गंभीरता को समझ नहीं रहे थे।

सीहोर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम को प्राइवेट स्कूलों ने हलके से लेकर भारी मुसीबत मोल ले ली है |

शिक्षा विभाग ने मिडिल तक के स्कूल संचालकों को शिक्षा का अधिकार नियम को लागू करने के लिए बार-बार कहा, मगर 91 स्कूल संचालक नहीं माने तो जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी 91 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता निरस्त कर दी।

जिला शिक्षा अधिकारी धर्मन्द्र शर्मा के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता निरस्त की गई है उनमें पढ़ रहे विद्यार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दूसरे स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा।