भोपाल। व्यापमं घोटाला मामले में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में खड़े नजर आए। उन्होंने कहा कि शिवराज की लोकप्रियता से कांग्रेस हताश हो गई है और अनर्गल आरोप लगा रही है। वे शुक्रवार को वनों की रियल टाइम मॉनीटरिंग, संयुक्त वन प्रबंधन अनुश्रवण प्रणाली और वनग्रामों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने जैसे आईटी कार्यों का उद्घाटन कर रहे थे।

राजधानी के 74 बंगाला स्थित वन विभाग के कमांड रूम में हुए उद्घाटन समारोह के दौरान जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेसियों के पास मुद्दे नहीं बचे हैं। विकास के मुद्दे पर वे शिवराज का सामना नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कोल ब्लाक विक्रय मामले में पूर्व की यूपीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने 18 में से 14 कोल ब्लाक नीलाम किए हैं। जिससे 80 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि यूपीए सरकार ने 140 कोल ब्लाक बेचे थे, लेकिन एक भी पैसा सरकार को नहीं मिला।

कांग्रेस ने लाखों करोड़ का नुकसान किया

उन्होंने कहा कि कोल ब्लाकों की नीलामी से प्राप्त राजस्व का आधा हिस्सा उन राज्यों को विकास के लिए दिया जाएगा, जहां कोल ब्लाक नीलाम किए गए हैं। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा शामिल हैं। गिर के शेरों को मध्य प्रदेश लाने के सवाल में केंद्रीय मंत्री ने चुप्पी साध ली। वे सिर्फ इतना ही बोले कि अभी सिर्फ उन आईटी कार्यों के संबंध में सवाल पूछो, जिनका उद्घाटन किया है। जंगलों की रखवाली की नई प्रणाली की केंद्रीय मंत्री ने सराहना की।

रियल टाइम मॉनीटरिंग

प्रदेश के 9 अतिसंवेदनशील इलाकों के जंगलों की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए विभाग ने नई प्रणाली विकसित की है, जो ई-सर्विलेंस सिस्टम की तरह काम करेगी। विभाग का दावा है कि इससे अतिक्रमण, शिकार, अवैध उत्खनन जैसी वारदातों को समय से रोका जा सकेगा।

संयुक्त वन प्रबंधन अनुश्रवण प्रणाली

संयुक्त वन प्रबंधन अनुश्रवण प्रणाली वन सुरक्षा एवं संवर्धन की दिशा में अच्छा काम करने वाले वन समिति सदस्यों की सूचना देगी। समिति द्वारा वनों की प्रबंधन की सूचना भी दी जाएगी। यह जानकारी चित्रों सहित वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

वनग्रामों में बैंकिंग सुविधा

तीसरी प्रणाली में वनग्रामों के मजदूरों को बैंकिंग सुविधा का लाभ दिया जाएगा। श्रमिकों को ऑनलाइन मजदूरी मिलेगी।

 

By parshv