जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि श्री विचित्र कुमार सिन्हा की स्मृति में विभाग द्वारा राज्य स्तर पर पुरस्कार स्थापित करने की पहल की जायेगी। उन्होंने सभी सम्मानित गुणीजनों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि पुरस्कृतजन अपने-अपने क्षेत्रों में महारथी हैं। श्री शर्मा आज विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति के मुख्य आतिथ्य और पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर की अध्यक्षता में हुआ।

सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा को कुशल प्रशासक पुरस्कार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान से श्री हबीब नज़र, कर्मठ राजनीतिज्ञ सम्मान से श्री चन्द्रप्रभाष शेखर, पत्रकारिता सम्मान (इलेक्ट्रॉनिक) से श्री राजेश बादल, पत्रकारिता (प्रिंट) सम्मान से श्री सोमदत्त शास्त्री, साहित्य सेवी सम्मान से श्री दिनेश प्रभात, समाज सेवी सम्मान से श्री पाण्डूरंग नामदेवराव केवाले, समाचार-पत्र छायाकार सम्मान से श्री प्रवीण वाजपेयी और विधि सेवी सम्मान से श्री राजीव सक्सेना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रवि सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में श्री के.के. सक्सेना और उनके परिजनों के साथ सम्मानित गुणीजनों के परिजन भी मौजूद थे।