मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर में बस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ‘अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड’ (एआईसीटीएसएल) की वेबसाइट बुधवार को सुबह हैक कर ली गयी. एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि सुबह करीब आधे घंटे के लिये कंपनी की अधिकृत वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. बाद में सायबर विशेषज्ञों ने इसे दुरुस्त कर दिया.
उन्होंने कहा कि साइट की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. हालांकि साइट पर कोई गोपनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने कहा कि ‘सायबर विशेषज्ञ इस मामले की जांच कर रहे हैं तथा इसकी सुरक्षा प्रणाली में क्या कमी रही इसका भी पता लगाया जायेगा ताकि ऐसी गड़बड़ी फिर से न हो सके.’ एआईसीटीएसएल की वेबसाइट बुधवार सुबह हैक हो गयी थी. इस दौरान साइट पर पाकिस्तानी झंडे का चित्र लगा हुआ था.