व्यापमं मामले में चौतरफा हमले झेल रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीबीआई जांच के एलान के बाद सुकून महसूस कर रहे हैं. शिवराज गुरुवार रात को राजधानी की सराफा चौपाटी पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी.

शिवराज सिंह चौहान ने साधना सिंह के साथ काफी वक्त सराफा चौपाटी में गुजारा. यहां उन्होंने आईस्क्रीम के साथ बनारसी पान भी खाया. शिवराज ने चौपाटी में मौजूद आम लोगों के साथ मुलाकात भी की तो सेल्फी और ग्रुप फोटो का दौर भी चला. इस दौरान कुछ स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद थे.

 

शिवराज इसके पहले भी साधना सिंह के साथ कई बार चौपाटी आ चुके हैं. अमूमन देर रात को जब बाजार में गहमागहमी कम हो जाती है उस वक्त शिवराज यहां पर आमद देते  हैं.

 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को व्यापमं मामले की जांच सीबीआई को सौप दी है.  सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह राहत महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच से कोहरा छंटेगा. साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने मध्यप्रदेश को बदनाम किया.

 

सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद  दिल्ली से भोपाल पहुंचे शिवराज ने कहा, ‘इस फैसले से एक बोझ था मुझपर जो अब कम हो चुका है, मैं घुटन महसूस कर रहा था. मैं अब राहत महसूस कर रहा हूं.’ शिवराज ने कहा कि सीबीआई जांच से सारा सच देश के सामने आ जाएगा. हम पर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे थे उसकी सफाई के लिए सीबीआई जांच जरूरी थी.

शिवराज ने कहा, ‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि ये जांच शिवराज सिंह चौहान ने प्रारंभ की थी. यह मेरे लिए अग्नि परीक्षा की घड़ी थी. मैं चाहता तो यह जांच शुरू नहीं हो सकती थी. यह मेरे मन की तडप थी कि जहां भी गड़बड़ हुई थी, वहां तक जांच पहुंचे. मैं चाहता था कि सिस्टम में जो गड़बड़ थी वो दूर हो.’

By parshv