राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने कहा है कि स्काउट-गाइड वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को विश्व में पहुँचाने के संवाहक हैं। भारत की बहुभाषी, बहुजातीय तथा बहुधर्मी सामाजिक व्यवस्था में स्काउट-गाइड के युवा सदस्य सदभाव और भाई-चारे का वातावरण कायम रखने में सहयोग कर रहे हैं। राज्यपाल श्री यादव ने आज राजभवन में 65 वें भारत स्काउट-गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें ध्वज और स्टिकर लगाने आये स्काउट-गाइड दल को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर स्काउट-गाइड के राज्य संगठन आयुक्त श्री प्रकाश डिसोरिया ने राज्यपाल को स्कार्फ पहना कर स्टिकर लगाया।
राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा युवाओं का शैक्षणिक आंदोलन है, जिसमें विश्व के 135 देश में 28 मिलियन से अधिक युवा विश्व शांति, बंधुत्व और सदभाव के लिए रचनात्मक भूमिका अदा कर रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की, स्काउट-गाइड की आयुक्त सुश्री अनिता अकुल नेरकर, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।