इंदौर। प्रदेश सरकार मूक-बधिर बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए जल्द ही योजना बनाएगी। इन बच्चों को सरकार बीएड भी करवाएगी। इतना ही नहीं अब प्रदेश में साइन लैंग्वेज में आईटीआई भी होगी। यह ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मूक-बधिर संस्थान में गीता से मिलने के बाद किया। सीएम रहते हुए अपने 10 वर्ष पूरे करने के मौके पर वे रविवार दोपहर इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री चौहान विमान से दोपहर करीब 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे यहां से खजराना गणेश मंदिर जाने के लिए निकले थे, लेकिन एयपोर्ट से आगे आते ही पंचशील नगर में उत्साही लोगों की भीड़ ने उनका रास्ता रोक लिया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को रोका और कार से उतरकर उनके बीच पहुंच गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम की आगवानी के लिए यहां एक मंच बना रखा था। सीएम मंच पर पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया। सीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगाए गए हैं वहीं लोग अपने छतों से भी फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर महापौर मालिनी गौड़ और विधायक सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे।
साधना सिंह ने ली गीता संग सेल्फी, सीएम ने लहराई तलवार
सीएम खजराना गणेश के दर्शन के बाद गीता ने मिलने मूक-बधिर संस्थान पहुंचे। यहां पर वे गीता के साथ ही अन्य बच्चों से मिले और उनके साथ बहुत देर तक बातें की। इस दौरान साधना सिंह ने गीता के साथ सेल्फी ली। सेल्फी का दौर यहीं नहीं रुका। साधना के बाद सीएम ने भी गीता के साथ सेल्फी ली। महापौर ने भी गीता से बात की। इस मौके पर बच्चों ने सीएम ने जवाब-सवाल भी किए। एक बच्चे ने पूछा कि आपको खाने में क्या पसंद है तो सीएम ने मुस्कुराकर कहा कि सादा खाना। मीठे में लहवा और आपके इंदौर स्थित सराफे की चाट। इसके बाद सीएम अपने सम्मान मे बने मंच पर पहुंचे, जहां भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें एक तलवार भेंट की गई। जिसे सीएम ने लोगों के सामने लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगवाए।