55 तहसीलदार बनेंगे डिप्‍टी कलेक्‍टर डीपीसी की कार्यवाही पूरी

0

इमालवा – भोपाल | राज्य शासन ने सोमवार को डिप्‍टी कलेक्‍टर के 57 पदों के लिए डीपीसी की कार्यवाही पूर्ण कर ली है । बताया जाता है की इनमें से 46 पद तहसीलदार और 9 पद एसएलआर कैडर के अधिकारियों की पदोन्‍नति के लिए रखे गये हैं। बताया जाता है कि 57 में से 55 पदों की पदोन्‍नति सूची अब शीघ्र ही जारी होगी।

सूत्रों ने बताया कि वरिष्‍ठता के हिसाब से तहसीलदार एवं अधीक्षक भू-अभिलेख संवर्ग के जिन अधिकारियों के नाम जोन ऑफ कंसीडरेशन में शामिल किये गये है, उनमें कमलेश कुमार पाण्‍डे एसएलआर, विश्‍वनाथ चौधरी, राकेश बाबू खरे, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती मीना पाल, राजेन्‍द्र कुमार लुहाडि़या, अर्जुन सिंह राही, भानु प्रकाश श्रीवास्‍तव, रजनीश श्रीवास्‍तव, कमल किशोर गौर, अवधेश कुमार चतुर्वेदी (सभी तहसीलदार), रामचरण यादव, नागेश कुमार, देवेन्‍द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार जैन, मनोज कुमार वर्मा, चन्‍द्रभूषण प्रसाद, राजेन्‍द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार झा, राजीव नंदन श्रीवास्‍तव, अर्जुन सिंह ठाकुर, राजेश सिन्‍हा, शिवप्रकाश मिश्रा, राजनाथ मिश्रा, गोविन्‍द प्रसाद सोनी, भगवान सिंह रोकड़े, एमपी बरार (सभी अधीक्षक भू- अभिलेख), श्रीमती इंदिरा चौहान, राजेश दुबे, सूरज पाल सिंह, बालकृष्‍ण मंदोरिया, प्रभुदयाल भानिया, शरद कुमार व्‍यास, रामकुमार ढिमोले, विश्‍वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, कमलेश प्रसाद पटेल, देवानंद गजभिये, सुश्री जानकी कुमार झा, कामताप्रसाद पाण्‍डे, राजेन्‍द्र कुमार रघुवंशी, अश्विनी कुमार रावत, विनोद भार्गव, संदीप श्रीवास्‍तव, साहिबलाल सोलंकी, संतोष कुमार तिवारी, गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती किरण गुप्‍ता, संजय कुमार श्रीवास्‍तव, पुरूषोत्‍तम कुमार, अरूण कुमार सिंह, राजनारायण खरे, बलवीर रमन, सुनील कुमार शुक्‍ला, अनिल भाना, वीरेन्‍द्र कुमार कर्ण, सुरेश कुमार गुप्‍ता, रमेश पांडे, प्रभाशंकर त्रिपाठी, अविनाश रावत, संतोष कुमार चंदेल, लोचनलाल अहिरवार, रूपचंद वैद्य, रामसेवक बाकना, आशाराम मेश्राम, जगदीश मेहरा, रतिराम चढार, सुरेन्‍द्र दोहरे, महेन्‍द्र जोशी, शाश्‍वत शर्मा, सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिंह, नित्‍यानंद पाण्‍डे, प्रकाश नायक, विकास सिंह, धीरेन्‍द्र सिंह, राजीव रंजन पांडे, लक्ष्‍मीकांत पांडे, मनोज उपाध्‍याय, प्रमोद कुमार पाण्‍डे, वरूण अवस्‍थी, संजीव केशव पाण्‍डेय, अरविंद सिंह, प्रकाश चंद शाक्‍य, मानसिंह पावक, हरदयाल भूरा बघेल, अखिलेश कुमार सिंह, मणिन्‍द्र सिंह, शैलेन्‍द्र राय, मुकुल कुमार गुप्‍ता, अजीत कुमार श्रीवास्‍तव, पियुष दुबे, शैलेन्‍द्र कुमार हिनोतिया, महेश कुमार बड़ोले, देवकी नंदन, मिलिन्‍द ढोके, रमेश कोल रावत, लालसिंह जगैत, सुमेर सिंह मुल्‍जादा, गुर्जन सिंह उईके, रघुनाथ सिंह चौहान, हेमजीलाल मेश्राम, हेमकरण धुर्वे, सुनील डाबर, चतुरसिंह गामड़, कैलाश चन्‍द्र परते, यादोराम तुमराने, सुधीर ताराम तथा कमल सिंह डाबर के नाम शामिल हैं।