अब प्रतिदिन 1500 यात्री ही करेंगे बाबा केदार के दर्शन

0

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन केवल 1500 श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में जुटे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने केदारनाथ में पांच हजार यात्रियों के प्रतिदिन ठहरने की व्यवस्था का दावा किया, लेकिन प्रशासन श्रद्धालुओं की मौजूदगी व व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरतने की रणनीति पर अमल कर रहा है।

अगले माह 24 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर समिति से जिस तरह श्रद्धालु यात्रा को लेकर संपर्क कर रहे हैं, उससे समिति को केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम में प्रतिदिन केवल 1500 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देने का निर्णय किया गया है। केदारनाथ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग, फाटा, गुप्तकाशी, अगस्तमयुनि या रुद्रप्रयाग में ही रोकने की व्यवस्था रहेगी।

केदारनाथ में यात्रियों के रहने के लिए हेलीपैड में व्यवस्थाएं की जा रही हैं, यहां पर तीन हजार से अधिक यात्रियों के लिए टेंट कालोनी बनाई जाएगी। इसके अलावा यात्रियों के लिए 100 प्रीफेब्रिकेट हटों में भी यात्री ठहर सकते हैं।

केदारनाथ व पैदल मार्ग पर व्यापार करने वाले व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों, पत्रकारों का पूरे छह माह के लिए एक बार ही बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, इसके लिए डीएम ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दे दिए हैं। जबकि सरकारी कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। जिलाधिकारी डा. राघव लंगर ने बताया कि यात्रा शुरू होने के प्रथम महीने में केदारधाम में प्रतिदिन 1500 यात्रियों के ही रहने की व्यवस्था की जाएगी। शुरूआत में कई बुनियादी व्यवस्थाएं होनी हैं। भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।