देहरादून। इस बार उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग पर भी स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) मौजूद रहेगी। मंगलवार को डीआइजी गढ़वाल रेंज संजय कुमार गुंज्याल ने एसडीआरएफ अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में इसके निर्देश दिए। एसडीआरएफ की एक सब टीम भ्यूंडार और एक सब टीम हेमकुंड साहिब में तैनात रहेगी। ये टीमें आपदा में मददगार उपयोगी उपकरणों से लैस होंगी। हेमकुंड साहिब की यात्रा एक जून से शुरू होनी है।
गौरतलब है कि जून 2013 में केदारनाथ त्रासदी के बाद नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की तर्ज पर उत्तराखंड में एसडीआरएफ का गठन किया गया था। एसडीआरएफ ने केदारनाथ पुनर्निर्माण में भी खासा सहयोग दिया है। नंदा राजजात यात्रा में भी एसडीआरएफ के दस्ते पूरे यात्रा मार्ग पर तैनात रहे थे। फोर्स की सफलता को देखते हुए गुरुद्वारा कमेटी ने डीआइजी गढ़वाल रेंज से इस संबंध में आग्रह किया था। एसडीआरएफ कमांडेंट पी रेनुका देवी ने बताया कि छह जवानों की एक टीम यात्रा रूट के भ्यूंडार में और इतने ही जवानों की एक टीम हेमकुंड साहिब में तैनात की जाएगी।