पत्नी ने बड़े प्यार से अपने पति से कहा मैं आपके सर पर तेल लगा देती हूं |
.
पति की ख़ुशी का ठिकाना न रहा और खुशी-खुशी बैठ गया |
.
हद तो तब हो गई जब वो सर पर तेल डालकर चली गई |और दूसरे काम में लग गई |
.
पति ने पूछा कि यह क्या है जल्दी से आओ ना तेल टपक रहा है, मेरे सिर की मालिश कर दो |
.
पत्नी की बात सुनकर पति चोंक गया – उसने कहा आज शनिवार है | पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि की भारी दशा है |इसलिए अपने प्रिय देवताओं पर तेल चढ़ाओ |
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो , वाला गाना याद आ गया बस चढ़ा दिया !!!!!
.
पति मन में ….अच्छा हुआ… नारियल फोड़ने को नहीं बोला|