अनोखा बच्चा जिसके पैदा होते ही बाल हो गए सफेद

0

आजकल कम उम्र में बाल सफेद होना आम बात है। आपने ऐसे कई युवक-युवतियां देखा होगा, जिनके बाल सफेद हो रहे हैं। कम उम्र में ही बच्चों के बाल सफेद होने के पीछे वैज्ञानिक भी कई अलग-अलग प्रकार के तर्क देते रहे हैं । लेकिन अगर आप से कहा जाएं कि किसी बच्चो के पैदा होने के कुछ ही समय बाद उसके बाल सफेद हो गए तो जाहिर है आप सुनकर थोड़ा हैरान जरूर होंगे। जी हां आज आपको ऐसे ही एक बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पैदा होने के बाद कुछ बाल सफेद हो गए हैं।

असल में र साउथ कैलिफोर्निया के एक परिवार में जन्मे इस छोटे बच्चे के बाल पैदा होने बाद आगे से सफेद हो गए। सामने आया कि इस परिवार में सभी महिलाओं के बाल आगे से सफेद हैं। 23 वर्ष की ब्रियाना उनकी 41 वर्ष सास जेनिफर और 59 वर्ष की दादी जाओनी इन सभी के बाल आगे से सफेद हैं। अब ब्रियाना का बेटा हुआ तो उसके बाल भी पैदा होने के बाद आगे से सफेद हो गए। बच्चे के आगे के कुछ बाल सफेद हैं जबकि सिर पर बाकि बाल पूरी तर काले। हालांकि डॉक्टरों ने इसे बर्थमार्क बताया है।

डॉक्टरों का कहना है कि यह खानदानी बर्थमॉर्क है जिसकी वजह से यह ब्रियाना की तरह उसके बेटे को भी मिला है। डॉक्टरों के मुताबिक, जन्म की इस स्थिति को विज्ञान की दुनिया में पोलियोसिस के नाम से जाना जाता है। यह स्थिति जेनेटिक होती है।