आजकल को दौर फैंशन का है जहां पर एक लोग फैशन के लिए कई तरह के कपड़े, जूते —चप्पल आदि पहनते हैं वहीं दूसरी तरफ एक गांव ऐसा भी है जहां पर आज भी लोग जूते चप्प्ल के नाम से दूर भागते हैं और यदि किसी ने गलती से भी उसे पहन लिया तो उसे दंड दिया जाता है ।

आज हम आपको बता दें कि मदुराई से करीब 20 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव आज भी मौजूद है जहां पर लोगों को जूते चप्पल पहनना मना है। आपको बता दें कि इस अनोखे गांव का नाम कलिमायन है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस गांव में सालों तक किसी ने अपने पैर में चप्पल या फिर जूते नहीं पहने । आज भी यहां के लोग इनको पह​नने से इंकार करते हैं । यदि किसी ने ऐसा किया तो उसे काफी सख्त सजा दी जाती हैं ।

दरअसल, यहां का मानना है कि अपाच्छी नाम के देवता ही उनकी रक्षा करते हैं और अपनी आस्था दिखाने के लिए इस गांव के लोग जूते चप्पल नहीं पहनते हैं । इस गांव के लोग पीढ़ियों से इस परंपरा को निभाते चले आ रहें हैं।