इमालवा – विविध | कलयुग के देवता हनुमान जी करेंगे बेड़ापार। कौन है आपका शत्रु औऱ कौन है मित्र? सबका होगा 100 फीसदी समाधान। कैसे शत्रु बनें मित्र? कैसे मिले हनुमान जी की कृपा…
1.आज के दिन आप हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन कर उन्हें ध्वाजा अर्पित करें।
2.तांबे के पात्र में गुड़, चना, आटे, गुड़ व दूध से बनी पूड़ियां गंभीर आर्थिक संकट का नाश करती हैं।
3.हनुमान जी को चमेली के तेल का चार मुखी दीपक अर्पित कर सुंदरकांड का पाठ करना, शहद और मुनक्का का भोग लगाना। गंभीर पारिवारिक क्लेश को दूर करता है।
4.तांबे का एक सिक्का बहते जल में हनुमान जी का ध्यान कर प्रवाहित करने से गंभीर रक्त संबंधी रोग समाप्त होते हैं।
5.लाल कपड़े में नारियल लपेट कर एक जनेऊ के साथ और सवा पाव बेसन के लड्डू के साथ हनुमान जी को अर्पित करने से आय में चमत्कारिक वृद्धि होती है।