काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,

न मैं खफा होता और न तू उदास होती,

जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,

मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।