आपने यह सुना होगा कि लोग बहुत ज्यादा थके होने या नशे की वजह से कहीं भी सो जाते हैं | उन्हें जहां सुलाओ वहां सो जाते हैं |लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां लोग घंटे 2 घंटे के लिए नहीं बल्की महीनों के लिए सो जाते हैं |आप यह जानकर चौक गए होंगे लेकिन यह सच है |दरअसल यह एक बीमारी है| जिसके कारण वह बिना थकान या नशे के ही कहीं भी सो जाते हैं|आइए जानते हैं इसके बारे में
बीमारी के बारे में
दरअसल यह जगह कजाकिस्तान में है और इस गावं का नाम है कालची गांव |इस गांव के लोग कभी भी कहीं भी सो जाते हैं |इस गांव के लोग एक अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त हैं |इस बीमारी का कारण डॉक्टर को भी नहीं पता है| गांव के करीब 14 फीसदी लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं | इसलिए इस गांव को स्लीपी हॉलो के नाम से भी जाना जाता है |
खुद से बेखबर
यहां के लोगों को इस बीमारी के बारे में 2010 में पता चला |डॉक्टर अभी तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं |इस गांव के लोगों को यह बीमारी बड़ी ही अजीब है |इसमें पीड़ित व्यक्ति को इस बात का पता नहीं लगता कि वह कब और कहां सो गए वह घर में है या घर से बाहर सड़क पर कहीं भी अचानक सो जाते हैं |इसमें से कुछ तो घंटे दो घंटों के लिए सोते है और कुछ तो महीनों के लिए सो जाते हैं |धीरे-धीरे यह बीमारी गांव में फैलती जा रही है।