लंबे बाल से महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं | हर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके लंबे बाल हो | जिसके लिए वह कई तरह के जतन भी करती हैं | जिसमें बहुत सी औरतों को तो सफलता मिलती है तो कई को निराशा भी हाथ लगती है | आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बालों के कारण उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में है |
जी हां हम बात कर रहे हैं आशा मंडेला की जो अमेरिका के फ्लोरिडा मैं रहती है | उनके बालों की लंबाई 55 फिट है और उनके बालों का वजन 20 किलोग्राम है | आशा मंडेला बाल धोने के लिए करीब 6 बोतल शैंपू का यूज़ करती हैं | बालो को सूखने में दो दिन लगते है|आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बालों की इतनी अधिक लंबाई होने के कारण आशा मंडेला ने पिछले 25 सालों से बालों में कंघी नहीं की है |
उनके लंबे बालों के कारण उनसे कोई शादी नहीं करना चाह रहा था | लेकिन एक हेयर ड्रेसर कि उन पर नजर पड़ी | जिनका नाम इमानुएल शेग है | इन्होंने आशा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और वह दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए |
बालों की लंबाई की वजह से आशा को बहुत तकलीफ होती है | इसके कारण उन्हें पीठ और गर्दन में दर्द रहता है | डॉक्टरों ने उन्हें बाल कटवाने की सलाह दी है | लेकिन आशा अपने बालों को नहीं कटवाना चाहती क्योंकि यही बाल उनकी पहचान बन गए हैं और उनकी कमाई का जरिया भी |
आशा मंडेला हेयर प्रोडक्ट और एसेसरीज के विज्ञापन करती हैं, जिससे उन्हें लाखो डॉलर सालाना की कमाई होती है | उनकी खुद की वेबसाइट भी है http://www.ashamandela.com जिसपर यह सारी जानकारी उपलब्ध है |