जानें कैसे,अब इंसानी वकील नहीं ये रोबोट लड़ेगा कोर्ट में केस

0
अब कोर्ट में आपको में आपको इंसानी वकील नहीं दिखेंगे। एक अमेरीकी विधि कंपनी ने अपने कार्यालय में रोबोट वकील की नियुक्ति की है। इस रोबोट का नाम रॉस है और यह दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है जो कानूनी मसलों को सुलझाने में मदद करेगा।
 
रोबोट लड़ेगा केस:
कंपनी रॉस की सेवाएं दिवालियापन और ऋण अधिकारों से संबंधित मामलों में लेगी। बेकरहॉस्टेटलर कंपनी ने रॉस को अपने कार्यालय में कानूनी शोध का कार्य सौंपा है। वह यहां कार्यरत वकीलों के लिए शोध का कार्य करेगा।
 
आदेशों पर भी रखेगा नजर:
रॉस में सोचने-समझने की क्षमता (कॉग्निटिव कम्प्यूटिंग) मौजूद है। जिससे कंपनी में काम करने वाले वकील उससे सवाल कर सकते हैं और रॉस कानूनी रूप से तथ्य आधारित उत्तर देगा। रॉस चौबीस घंटे कोर्ट के आदेशों पर भी ध्यान रखेगा, जिससे केस पर आए किसी नए आदेश से वकीलों को तुरंत अवगत करा सके।
बढ़ता रहेगा ज्ञान:
वह निरंतर वकीलों से कानूनी ज्ञान भी लेता रहेगा। रॉस रोबोट का निर्माण करने वाली रॉस इंटेलीजेंस कंपनी ने साल 2014 में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में इस पर शोध करना शुरु कर दिया था। इसके निर्माण के बाद इसे कानूनी चीजें सीखाई गईं।