दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा के बाहर अब दुनिया का पहला रोबोट पुलिस तैनात की गई है। दुबई में अभी एक रोबोट तैयार किया है। इससे पहले दुबई में पुलिस की पेट्रोलिंग के लिए फरारी और लैम्बोर्जिनी कार को तैनात किया जा चुका है
तकनीकि के इस प्रयोग को रोबोट पुलिस एक अलग मुकाम दे रही है। 2030 तक दुबई की कुल पुलिस का एक चौथाई हिस्सा रोबोट का होगा। इस बुधवार की रात को बुर्ज खलीफा के बाहर तैनात किया गया। इस दौरान हर आने जाने वाले ने रोबोट के साथ सेल्फी ली।
रोबोट के सीने पर एक टच-स्क्रीन लगी है। लोग अपनी शिकायत इसमें दर्ज करा सकते हैं। रोबोट को इस तरह तैयार किया गया है कि यह समस्या का आकलन करके जरूरत के हिसाब से उचित कार्रवाई करेगा। इसमें पिछली शिकायतों की मौजूदा स्थिति का भी ब्योरा मिल जाएगा। यह चेहरे की भंगिमाओं को पहचान कर उसके हिसाब से काम करता है।