दुनिया में आया एक ऐसा बच्चा जिसका कोई नहीं बता पा रहा जेंडर

0

ऐसा अक्सर सुनने में आता है कि जब कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उस समय ये बात साफ़ नहीं होती कि उसका जेंडर क्या है। ज्यादातर मामलों में इस तरह के बच्चे का जेंडर मेल या फीमेल में चेंज करवा दिया जाता है। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आप भी चौंक जायेंगे।

वैसे आपको बता दें, इस बच्चे का नाम शेरिल अतली है। कनाडा में जन्मे इस आठ साल के बच्चे का कोई सेक्स ही नहीं है। ये दुनिया का पहला ऐसा बच्चा है, जिसका हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया हेल्‍थ कार्ड बना है। इसमें जेंडर की जगह पर न तो ‘एफ’ दर्शाया गया है और न ही ‘एम’ बल्कि उसकी जगह ‘यू’ लिखा हुआ है, जिसका मतलब ‘अननोन’ होता है।

रिपोर्ट्स की माने तो, शेरिल के पैरेंट कोरी दोती भी नॉन-बाइनरी ट्रांसजेंडर हैं। इसके मुताबिक, न तो वो मेल हैं और न ही फीमेल जिस वजह से उनका बच्चा भी बिना जेंडर के पैदा हुआ है। इस बच्चे की डिलीवरी कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है

शेरिल की मां कोरी ने बताया कि वो अपने बच्चे की परवरिश बिल्कुल अलग तरह से करेंगी। उन्होंने कहा कि वो अपने उसे बिना जेंडर के बस एक बच्चे के रूप में पहचानती हैं, और वो उसे लड़का और लड़की के प्रतिबंधों से भी बाहर रखेंगी।

 

हालांकि ब्रिटिश कोलंबिया को शेरिल की जन्‍मतिथि जारी करवाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अभी तक कोरी को बच्चे की जन्मतिथि का कोई प्रमाण नहीं मिला है। प्रांत ने पिछले महीने लिंग के लिए ‘यू’ के साथ भेजने के बावजूद जन्‍मतिथि जारी करने से इंकार कर दिया है।