दुनिया में कई ब्रिज ऐसे हैं जो अपनी अनोखी बनावट के कारण फेमस हैं। कुछ बहुत बड़े और कुछ एडवेंचर से भरपूर होने के कारण लोगों की अच्छी खासी-पसंद बने हुए हैं। आज हम जिस ब्रिज के बारे में बात कर रहे हैं, वह है Vietnam Golden Bridge। जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इसकी खास बात यह है कि यह गोल्डन रंग को दो विशाल हाथों पर टिका हुआ है।
वियतनाम के बा-ना हिल्स पर समुद्र तल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर बना है।यह ब्रिज खासकर पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया है। जिसकी खूबसूरती को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।
ब्रिज के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन एकदन अनोखा है। इसे बनाने वाले डिजाइनर का कहना है कि हमने इन विशाल हाथों के जरिए दिखाया है कि पुल को भगवान ने अपने हाथों से थामा हुआ है। जो अपने आप में बहुत अनोखा है।