पांच हजार में मिल रही है छठ पूजा सामान की ऑनलाइन डिलिवरी

0

तकनीक और आधुनिकता की बढ़ती लालसा ने अब धर्म-कर्म को भी अपने दायरे में ले लिया है। कई शॉपिंग वेबसाइट्स पूरा छठ पूजा पैकेज ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं। इसमें एक साथ सारी चीजें मिल रही हैं। ये पैकेज तीन हजार रुपए से पांच हजार रुपए के बीच हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऑन लाइन खरीददारी में भी घरों पर चीजें पहुंचाने की व्यवस्था है।

इसके साथ ही स्थानीय बाजारों में भी छठ पूजा का सामान मिल रहा है। इस सामान में सूप दौरा से लेकर आम की लकड़ी, साठी का चावल, गुड़, घी, ठेकुआ के लिए साफ सफाई से पिसवाया गया आटा, अरवा चावल, प्रसाद बनाने के लिए चूल्हा,अरसा का पत्ता, धूप, नारियल, ईख, गागल नीबू, कच्ची हल्दी की गांठ, सुथनी, शकरकंद, मखाना, बद्धी, सिंदूर सहित पूजा का पूरा पैकेज मौजूद है।

स्थानीय बाजारों में भी काफी दुकानदार एक साथ ही सारी चीजें छठ पूजा पैकेज में उपलब्ध करवा रहे हैं। ये लोग ईख, नारियल, दिया आदि सभी अपने पास रखते हैं। दुकानदारों के पास पूजा का सभी सामान के साथ सूप, दौरा, नारियल, ईख, गागल नीबू, संतरा, सेब, अमरूद, शरीफा, अमरख आदि फलों के अलावा इस मौसम में होने वाली सामग्री कच्ची हल्दी, सुथनी, शकरकंद, मूली, कोहड़ा, सिंघाड़ा आदि मिल रहा है।

पूजन सामग्री में अरसा का पत्ता, सिंदूर, बद्धी, रोली, चंदन, अक्षत के लिए चावल, हवन सामग्री व आम की लकड़ी आदि मौजूद है। खरीददारों के मुताबिक पूजा से जुड़ी चीजों की कीमतें इस बार भी 10 से 15 फीसदी अधिक है, हालांकि अंतिम समय में यह और भी ज्यादा बढ़ सकती है।