बंदर ने बच्चे को पानी की टंकी में फेंका, बच्चे की मौत

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक उत्पाती बंदर ने घर के बरामदे में सो रहे पांच माह के एक बच्चे को उठाकर पानी की टंकी में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मां ने बच्चे को बंदर से छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। यह घटना रतनपुर के सिंघरी गांव में हुई, यहां कुछ दिनों से बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। 

बताया जाता है की रतनपुर क्षेत्र के ग्राम सिंघरी में रहने वाली पुष्पा साहू ने पांच माह के अपने बेटे अंश को रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे नहलाने के बाद बरामदे में रखी खाट पर सुला दिया। इसके बाद वह किचन में जाकर काम करने लगी। घर के आंगन में ही आम का पेड़ है जहां एक बंदर बैठा हुआ था। वह नीचे उतरा और बच्चे को उठाकर ले जाने लगा। महिला की उस पर नजर पड़ी तो वह दौड़कर बाहर निकली, तब तक बंदर बच्चे को अपने साथ ले गया। इससे पहले कि बच्चे की मां कुछ कर पाती, बंदर आंगन से निकलकर पानी टंकी से फांदकर आम के पेड़ पर जा चढ़ा, मगर बच्चा बंदर के हाथ में नहीं था 

महिला घर से बाहर निकली और शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी, आसपास के लोग महिला के घर पहुंचे, तब तक बंदर भी भाग गया। इसके बाद बच्चे की तलाशी पूरे गांव में की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। जब लोगों की नजर आंगन पर बनी पानी टंकी पर पड़ी। उसने टंकी में झांककर देखा तो पानी में बच्चे का शव तैर रहा था। दरअसल, बंदर ने मासूम को टंकी में फेंक दिया था, इससे उसकी मौत हो गई। अपने दुधमुंहे बच्चे की मौत का पता चलते ही महिला बेहोश होकर गिर पड़ी।