बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती को खुश, पाएं विद्या और वाणी का वरदान

0

बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की विशेष कृपा होती है. इस दिन सफेद और पीले रंग का खास महत्व होता है. इस पर्व पर ज्ञान की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की विशेष पूजा से इंसान की बुद्धि मजबूत होती है.

बसंत पंचमी पर ऐसे करें सरस्वती पूजन –
– बसंत पंचमी पर पीले, बसंती या सफेद कपड़े पहनें, काले या लाल कपड़े बिल्कुल न पहनें.
– इसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा शुरू करें.
– सूर्योदय के बाद ढाई घंटे या सूर्यास्त के बाद ढाई घंटे पूजा करना शुभ होगा.
– मां सरस्वती को सफेद चन्दन, पीले और सफेद फूल जरूर चढ़ाएं.
– प्रसाद में मां को मिश्री, दही और लावा चढ़ाएं.
– केसर वाली खीर का भोग लगाने से मां सरस्वती प्रसन्न होंगी.
– मां सरस्वती के मूल मंत्र “ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः” का जाप करें.
– मंत्र जाप के बाद प्रसाद ग्रहण करें.

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के लाभ –
– जिन लोगों को एकाग्रता की समस्या है, उन्हें बसंत पंचमी के दिन से रोज सुबह सरस्वती वंदना का पाठ शुरू करना चाहिए.
– जहां आप पढ़ते है उस जगह देवी सरस्वती की मूर्ति रखें.
– मां सरस्वती का बीज मंत्र लिखकर टांगना भी शुभ होगा.
– जिन लोगों को सुनने या बोलने की समस्या है वो सोने या पीतल के चौकोर टुकड़े पर मां सरस्वती का बीज मंत्र “ऐं” लिखकर पहन सकते हैं.
– संगीत के क्षेत्र में लाभ चाहिए तो केसर अभिमंत्रित करके जीभ पर “ऐं” लिखवाएं.
– किसी धार्मिक व्यक्ति या माता से “ऐं” लिखवाना अच्छा होगा.

बसंत पंचमी के विशेष प्रयोग –
बसंत पंचमी को कुछ प्रयोगों के लिए भी शुभ माना जाता है. ज्योतिष में कुछ ऐसे विशेष प्रयोग हैं जो आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान से जुड़ी ख्वाहिशों को पूरा कर सकते हैं.
– बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को कलम चढ़ाएं और पूरे साल उसी कलम का इस्तेमाल करें.
– बसंत पंचमी के दिन पीले या सफेद कपड़े जरूर पहनें. काले रंग से दूर रहें.
– इस दिन केवल सात्विक भोजन ही करें, अच्छी सेहत और प्रसन्नता मिलेगी.
– बसंत पंचमी पर पुखराज और मोती पहनना बहुत लाभकारी होता है.
– इस तिथि पर स्फटिक की माला को मंत्र सिद्ध करके पहनना भी शुभ होगा.
– इस दिन खीर जरूर बनाएं और खाएं, घर को सुगन्धित बनाए रखें.
– लेखन में सफलता पाना चाहते हैं तो कुछ भी लिखने से पहले “ऐं” लिखें.