सिर्फ 12 दिनों के बाद शादी की शहनाई एक बार फिर से गूंजने वाली है यानी मलमास के कारण शादी-ब्याह पर लगा ब्रेक हट जाएगा। ऐसे में अगर आपकी शादी में आ रही है बाधा या आपकी मनचाही लड़की से शादी में आ रहा है अडंगा तो सभी संकट दूर करेंगे संकट मोचन हनुमान जी।
जी हां, हनुमान जी ने जिस तरह से राम सीता का मिलन करवाया वैसे ही आपका मिलन भी हनुमान जी करवा सकते हैं । तभी तो इस हनुमान जी को शादी वाले हनुमान जी भी कहते हैं।
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है आगासौद कस्बा। यहीं पर है हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर जो पूरे इलाके में शादी वाले हनुमान जी के नाम से प्रसिद्घ है। माना जाता है कि शादी वाले हनुमान जी को लाल गुलाब का फूल बहुत पसंद है। जो भक्त हनुमान जी को लाल गुलाब का फूल भेंट करते हैं हनुमान जी उसकी मनोकामना पूरी करते हैं।
मंदिर के पुजारी पंडित राजकुमार का कहना है कि शादी वाले हनुमान जी यूं तो सभी तरह की मुरादें पूरी करते हैं। लेकिन यहां ऐसे युवक युवतियां अधिक आते हैं जिनकी शादी में बाधा आ रही होती है। हनुमान जी की कृपा से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।