कटड़ा। आधार शिविर में मंदी के चलते व्यापारी वर्ग चिंतित है। परीक्षा के बाद श्रद्धालुओं की चहल-पहल रहती है, जिससे रोजाना तीस से पैंतीस हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं, लेकिन वर्तमान में यह संख्या मात्र 17 से 20 हजार के बीच है।
यात्रा में कमी के लिए मौसम की मार सहित देश के अन्य प्रांतों में भूकंप को प्रमुख कारण माना जा रहा है। मई, जून व जुलाई में अधिकांश श्रद्धालु दिल्ली सहित यूपी, राजस्थान व बिहार से आते हैं। लेकिन इस बार भूकंप को लेकर स्थिति विपरीत है। पूरे वर्ष अप्रैल से अगस्त तक चलने वाली यात्रा पर व्यापारी वर्ग पूरी तरह निर्भर रहता है, लेकिन यात्रा सुचारु न होने से होटल मालिक चिंतित हैं। एक तरफ यहां सैकड़ों होटल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बने हुए हैं, जिनको बनाने में व्यापारी ने सरकारी व निजी संस्थाओं से ऋण ले रखा है, लेकिन ऋण की किश्त चुकाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।