सतरंगी अरमानों वाले,

सपने दिल में पलते हैं,

आशा और निराशा की,

धुन में रोज मचलते हैं,

बरस-बरस के सावन सोंचे,

प्यास मिटाई दुनिया की,

वो क्या जाने दीवाने तो

सावन में ही जलते है।