ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा,

गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा,

किसी और को क्यों देखे ये आँखें,

जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा।