जहां महिलाए पुरषो के साथ कदम से कदम मिला कर देश चला रही है, हर छेत्र में जहां महिलाओ ने अपने हुनर को साबित कर दिखाया है। ऑटो रिक्शे लेकर एरोप्लेन तक उड़ाने में महिलाए अव्वल है अब भी ऐसे में देश के कुछ हिस्सों में शिक्षा ना होनेकी वजह से कई महिलाओ को नर्क से बदत्तर जिंदगी जीनी पड़ रही है।
औरत पीती हैं पति के जूते से पानी:
आज हम आपको एक ऐसे अंधविश्वास के बारे में बताने जा रहे है जिसको सोचकर आपका भी खून तो खौल उठेगा। लेकिन हम कर भी कुछ नहीं सकते है। धर्म के ठेकेदारों ने पूरा पूरा धर्म खरीद कर अपने पास रख लिया वो जो चाहते है वैसा ही करते है, कुछ तो ऐसे बी है जो महिलाओ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनसे इस प्रकार के गलत और नीचे स्तर के काम कराते है।
जूतों से मारते है , फिर पीलाते है पानी:
यह अंधविश्वास है राजस्थान का जहां यह प्रचलन है की महिलाए मंदिर जाएंगी जहां देवी का मंदिर है और अपने पति के पैरो में पहने हुए जूते को उतरवाकर उस से पानी पीयेंगी, वो जूते जिसे पुरुष पहले से ही अपने पैरो से चलकर दुनिया भर की सैर करते है। उनसे उन महिलाओ को पानी पीना है , इस अंधविश्वास की जड़ यही खत्म नहीं होती बल्कि यह महिलाए इस से भी बुरे दौर से गुजरती है।
मुँह में जूता पकड़कर गांव में है घुमाते:
राजस्थान में माता का एक मंदिर है जहां भूत उतारने का प्रचलन है कहते है यहां महिलाओ के ऊपर से भूत उतारे जाते है ना जाने कैसे इस अंधविश्वास पर विश्वास करे। लेकिन यहां महिलाओ को पति के जूते से पानी पीना होता है इतना ही नहीं उसके बाद पूजा पाठ कराने वाले तांत्रिक इन जूतों से महिलाओ को मारते भी है। साथ ही उन्हें जूतों को मुँह में पकड़कर पूरे गांव का चक्कर लगाना होता है।
मर्द से रखना चाहते है नीचे:
यहां के मर्द यह चाहते है की महिलाए हमेशा पैर की जूती बने रहे। यह कभी आगे ना बढ़ने पाए इसलिए इन्हे भूत प्रेत के नाम से डराया और धमकाया जाता है। इतना ही नहीं बच्चे भी पूरे गांव में घूमते वक्त इन महिलाओ को देखकर हँसते है मगर ये महिलाए अपने दर की वजह से किसी से कुछ कह नहीं पाती है।