दुनिया में हर दिन कई बच्चे जन्म लेते है, जिनमें से कुछ खास वजह से चर्चा में अा जाते हैं। इसकी वजह हाेती है इनका सामान्य बच्चाें से अलग हाेना। हालांकि उनके इस हालात के लिए किसी काे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

ऐसा ही एक मामला चीन के हुआन प्रांत में सामने आया है। यहां एक एेसे बच्चे का जन्म हुआ, जिसके हाथाें और पैराें में अंगूठा ही नहीं है। उसके दोनों हाथ में कुल मिलाकर 15 उंगलियां और पैरों में कुल 16 उंगलियां हैं।

इस बच्चे का नाम हॉन्ग कॉन्ग है। 3 महीने का यह बच्चा बेहद क्यूट है। फिलहाल बच्चे के माता-पिता उसके इलाज के लिए पैसे जमा कर रहें हैं।